उन्नाव, दिसम्बर 7 -- चकलवंशी। आसीवन थानाक्षेत्र में रविवार को आवारा कुत्तों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। अलग-अलग गांवों में कुत्तों के हमले से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद भी एक बुजुर्ग की स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रामपुर गांव में 12 वर्षीय आस्था उस समय कुत्ते के हमले का शिकार बन गई, जब वह घर के बाहर खेल रही थी। बच्ची की चीख सुनकर उसे बचाने दौड़े 65 वर्षीय बाबा अश्वनी पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल मियागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां बुजुर्ग अश्वनी की हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ भेजना पड़ा। इसी दौरान कादिरपुर गांव में 11 वर्षीय मोहम्मद अदनान को भी आवार...