गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को लेकर जिला प्रशासन ने आवारा कुत्तों को पकड़ने एवं उनके नियंत्रण को लेकर कवायद तेज कर दी है। इस क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग की बैठक हुई। वहीं, वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम सभी प्रखंडों के बीडीओ और अंचल पदाधिकारी बैठक से जुड़े रहे। बैठक में जिले में आवारा कुत्तों की समस्या, उससे आमजन को हो रही कठिनाइयों और नियंत्रण के लिए की जाने वाली कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया मानवीय, वैज्ञानिक एवं नियमसम...