गंगापार, जनवरी 28 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उग्रसेनपुर में कई दर्जन भेड़- बकरियों पर मंगलवार सुबह आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। हमले से लहूलुहान 78 भेड़ों और तीन बकरियों की मौत हो गई। सात अन्य घायल हैं। उक्त क्षेत्र के बगदहा हवासाबाद गांव निवासी नान्हू राम पाल पुत्र तेजई व राम अचल पाल पुत्र पचई संयुक्त रूप से भेड़-बकरी चराते थे। इन्होंने करीब सात सालों से प्रतापपुर विधायक विजमा यादव के उग्रसेनपुर में निर्माणाधीन महाविद्यालय के पीछे बाड़नुमा स्थल पर रात्रि संरक्षण हेतु घेरा बना रखा था। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे जब भेड़पालक भोजन करने करीब दो किमी. दूर घर चले गए तो अचानक आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्ते उसमें घुसकर उन्हें नोंचने लगे। आलम यह कि दर्दनाक हमले में 78 भेड़ों तथा 3 बकरियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।...