गौरीगंज, दिसम्बर 14 -- शुकुल बाजार। संवाददाता शनिवार शाम से रविवार तक आवारा कुत्तों के हमले में पांच और लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं बीते चार दिनों में कुत्तों के काटने से घायल होने वालों की संख्या 57 हो चुकी है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभागों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है। आवारा कुत्ते झुंड में कस्बों में सड़कों पर टहल कर लोगों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार देर शाम से रविवार तक अलग-अलग गांवों में कुत्तों के हमलों में पांच लोग घायल होकर सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचे। इससे पहले गुरुवार को 18 और शुक्रवार को 23 लोग कुत्तों के हमले में घायल हुए थे। इसके बाद शनिवार को 11 और लोग शिकार बने। इस तरह चार दिनों में अब तक 57 लोग कुत्तों के काटने से घायल हो चुके हैं। वहीं एक दिसंबर से अब तक सीएचसी बाजार शुकुल में कुल 134 लोग...