गंगापार, जून 26 -- अभईपुर (धोबहा) गांव में बुधवार देर शाम राष्ट्रीय पक्षी मोर पर कुछ आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने मोर को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक काफी देर हो चुकी थी। आखिरकार घायल मोर ने दम तोड़ दिया। खेत के किनारे झाड़ियों में एक मोर नाच रहा था, तभी कुछ आवारा कुत्तों ने उसे देख लिया और उस पर हमला बोल दिया। मोर की चीत्कार सुनकर ग्रामीण दौड़े और कुत्तों को भगाकर मोर को बचाया। ढाई घंटे तक मोर तड़पता रहा और इलाज के अभाव में तड़पते हुए दम तोड़ दिया। देर शाम वन विभाग के दरोगा अखिलेश रावत पहुंचे गुरुवार को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...