गंगापार, अगस्त 25 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ पिछले एक महीने में लगभग आधा दर्जन लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। इसके बावजूद उनके खिलाफ अभी तक कोई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घायलों को इंजेक्शन लगाया जाता था। उच्चतम न्यायालय ने तो आदेश कर दिया है परंतु अभी तक नगर पंचायत में इस तरह का कोई भी आदेश निर्देश विभागीय नहीं आया है। इस विषय पर नगर पंचायत शंकरगढ़ के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया न्यायालय ने इस पर आदेश तो किया है परंतु अभी तक विभागीय आदेश कुछ प्राप्त नहीं हुआ। उसके बावजूद भी न्यायालय के आदेश के क्रम में ऐसे आवारा जानवरों को चिन्हित कराया जा रहा है। जैसा भी आदेश निर्देश प्राप्त होगा उसके क्रम में कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...