मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- आवारा कुत्तों के बधियाकरण की नगर पालिका प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए नगर पालिका ने कई संस्थाओं से प्रपोजल मांगा है। वहीं आवारा कुत्तों के बधियाकरण के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को भी पत्र भेजा है। उधर एक संस्था ने नगर पालिका प्रशासन से डाग स्टेशन बनाने के लिए भूमि मांगी है। वहीं दूसरी संस्था ने बधियाकरण के लिए प्रत्येक कुत्ते पर 1650 रुपए की डिमांड की है। नगर पालिका 15वें वित्त आयोग की धनराशि से डाग कैचर खरीदने जा रही है। शहरी क्षेत्र में दस हजार से अधिक आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। यह आवारा कुत्ते शहरी की सड़कों पर बेखौफ घूम रहे है। आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है। इन आवारा कुत्तों के काटने से काफी लोग बुरी तरह से जख्मी हो चुके है। नगर पालिका के द्वारा अभी तक इन आरावा कुत्तों का ...