गुड़गांव, अगस्त 13 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके आतंक से निपटने के लिए नगर निगम ने अब एक नई रणनीति बनाई है। निगम ने कुत्तों के टीकाकरण और नसबंदी के लिए दिसंबर में समाप्त हो रहे मौजूदा टेंडरों से पहले ही नए टेंडर जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार यह काम जोन के अनुसार आवंटित किया जाएगा, ताकि पूरे शहर में अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके। चारों जोन के लिए अलग-अलग टेंडर लगाया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में नगर निगम ने एनीमल सिपेंथी और जीव दया सोशल वेलफेयर सोसायटी नामक दो एजेंसियों को यह जिम्मेदारी दी हुई है। इन एजेंसियों ने मिलकर अभी तक लगभग 20 हजार आवारा कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी की है। हालांकि, दिसंबर में उनका टेंडर समाप्त हो रहा है। इस बार की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निगम नसबंदी और टीक...