सहारनपुर, जनवरी 1 -- आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के बाद भी पालिका प्रशासन इन्हें पकड़ने के लिए अभी तक कोई प्रबंध नहीं कर सका है। जिसके चलते लोगों में कुत्तों द्वारा किए जा रहे हमलो की दहशत बढ़ रही है। नगर की आबादी वाले क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का खौफ आमजन पर देखा जा सकता है। आलम यह है कि आवारा कुत्तों का झुंड बनाकर पलक झपते ही लोगों पर हमला कर देते हैं। जिस कारण पांच से छह घटनाएं प्रतिदिन कुत्तों के काटने से हो रही हैं। क्षेत्रवासियों की माने तो प्रशासन या पालिका प्रशासन ने समाधान के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे लोगों में दिनों दिन कुत्तों की दहशत बढ़ रही है। वक्फ दारुल उलूम निवासी चौ. वसीम, सईद आलम, सरसटा बाजार निवासी जानिसार और मोहल्ला अबुलहक निवासी नबील आदि ने प्रशासन से गंभीरता के साथ आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए उचित...