समस्तीपुर, जून 21 -- हसनपुर। बड़गांव में शुक्रवार को सुबह शौच के लिए निकली आरती (20) को आवारा कुत्तों ने काट-काट कर जख्मी कर दिया। चीखने चिल्लाने पर लोग दौड़े और जख्मी को हसनपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने समस्तीपुर से डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज जारी है। बताया जाता है शुक्रवार को पांच बजे सुबह लालो यादव की बेटी आरती डिहवार स्थान के समीप आम के बगीचा की ओर दो तीन सहेलियों के साथ निकली थी। इसी क्रम में आरती पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों का हमला देख साथ में गई लड़कियां चिल्लाने लगीं। हल्ला होने पर गांव से एवं आसपास के लोग दौड़े। लोगों को आता देख कुत्तों का झुंड भाग खड़ा हुआ। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ...