सासाराम, जुलाई 22 -- काराकाट, हिटी। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न गांवों में आवारा कुत्तों के आतंक से पालतू पशुओं के साथ वन्यजीवों की सुरक्षा खतरे में है। बताया जाता है कि आवारा कुत्ते इनपर लगातार हमला कर रहे हैं। बीते दिनों में नगर पंचायत काराकाट गोड़ारी में दो घटनाएं हुईं। जिनमें रंजन पांडेय के गाय के बछड़े को आवारा कुत्तों के झुंड ने काट लिया। वहीं दूसरी घटना में गोड़ारी के ही रामचंद्र नट के बकरी को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। 15 जुलाई को काराकाट प्रखंड अंतर्गत कृष्णमृग संरक्षित क्षेत्र अंतर्गत तिरासी बिगहा गांव के नजदीक कुत्तों ने एक कृष्णमृग(काला हिरण)पर हमला किया था। ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बचाकर वन विभाग को सूचना दी गई थी। हाल की घटनाओं को पर्यावरण और वन्यजीव प्रेमी नहीं भुला पाए थे कि 21 जुलाई को शिवपुर में आवारा कुत्तों के ...