गढ़वा, नवम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आवारा कुत्तों का आतंक गांव से लेकर शहर तक में है। उससे लोग खासा परेशान हैं। आवारा कुत्ते अधिकतर बच्चों और मवेशियों को अपना शिकार बनाते हैं। आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बड़े निर्णय लिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा शुक्रवार को दिए गए निर्णय के आलोक में अब एक साथ नगर निकाय प्रशासन को कई बिंदुओं पर काम करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आवारा कुत्तों के लिए अबतक शहरी क्षेत्र में फीडिंग जोन नहीं बना है। जिला प्रशासन या नगर परिषद प्रशासन की ओर से अबतक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। आवारा कुत्तों के आतंक का अंदाज इसी बात से लगा सकते हैं कि हर महीने औसत 1000 से अधिक लोग कुत्ता काटने से घायल होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच...