मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- मीरापुर कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है।पिछले एक माह में कैथोड़ा गांव में आवारा कुत्तें दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुकें है।ग्रामीणों ने एसडीएम से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। मीरापुर कस्बें में तो आवारा कुत्तों का आतंक व्याप्त है ही किन्तु कस्बें से सटे कैथोड़ा गांव में भी आवारा कुत्तें आदमखोर हो चुके है आवारा कुत्तों के आतंक से यहाँ के ग्रामीणों में भय का माहौल है।ग्रामीण अरशद,तालिब,मुरसलीन,अहसान,किजु, जावेद,रहीसु, मोनू,जोगेन्द्र,राशिद व मौ० इरशाद के अनुसार गांव के मौहल्ला रुकनपुरा में आवारा कुत्तों के झुंड यहाँ से निकलने वाले अकेले व्यक्ति पर अचानक हमला करते है।ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्तें कई स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काट चुके है...