पौड़ी, नवम्बर 23 -- नगर पंचायत में इन दिनों आवारा कुत्ते का आतंक बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्ते आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे है। जिससे लोगों में भय का माहौल है। आवारा कुत्ते आए दिन बच्चों और बड़ों पर हमला कर घायल कर रहे है। जिसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आवारा कुत्ते को पकड़े जाने की मांग की है। स्थानीय निवासी मीनाक्षी देवी, नीलम देवी, उपासना, सानिया, अनीता ने बताया कि नगर पंचायत में स्तिथ जल संस्थान कार्यालय के सामने आवारा कुत्ता पिछले कई दिनों से आने जाने वालों पर हमला कर रहा है। कुत्ते ने अब तक 3 से 4 लोगो को काट लिया है। लोगों ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। इधर उप जिलाधिकारी रेखा आर्य ने कहा है कि इस स...