बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक और रैबीज के खतरे पर अब नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में सोमवार से ऑपरेशन रैबीज की शुरुआत कर दी गई है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने हरी झंडी दिखाकर दो डॉग एम्बुलेंस को रवाना किया, जो शहर भर में घूम-घूमकर कुत्तों को पकड़ेंगी और उन्हें रैबीज रोधी टीका लगाया जाएगा। एक्सईएन राजीव कुमार राठी ने बताया कि अभियान के तहत पहले चरण में शहर के विभिन्न वार्डों में घूमने वाले कुत्तों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए विशेष स्वास्थ्य टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें सुबह से शाम तक मोहल्लों में जायेंगी और आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित तरीके से टीका लगाएंगी। अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है। अपर नगरायुक्त शशिभूषण राय ने बताया कि इन दो एंबुलेंस को पूरे शहर में घूमाय...