नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- महाराष्ट्र के ठाणे में कुत्तों के अंगों की तस्करी का मामला सामने आया है। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने आवारा पशुओं को पकड़कर अंग निकालने वाले इन कथित गिरोहों से जुड़े मामलों क जांच करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि ऐसी सूचना मिली है कि इन कुत्तों और बिल्लियों के अंगों को निकालकर उनकी तस्करी की जा रही है। ठाणे नगर निगम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवसेना सांसद ने इस अवैध गतिविधि पर चिंता जताई। उन्होंने दावा किया कि एक गिरोह शहर में आवारा कुत्तों व बिल्लियों को पकड़कर दूसरे स्थानों पर ले जाता है और स्थानीय पशु चिकित्सा केंद्रों व चिकित्सकों की मदद से उनके अंगों को निकाल लेता है। उन्होंने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभागों को इस घटना के बारे में सचेत करते हुए कहा, "कुछ निजी अस्पताल हैं, जिनके जरिए कुछ ...