उरई, नवम्बर 27 -- उरई। खूंखार होते रहे अवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है। शासन द्वारा भेजे गए पत्र को नगर पालिका व नगर पंचायतों ने गंभीरता से लिया। और तो और उसे अमली जामा पहनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उरई नगर पालिका ने आम जनता की परेशानी को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें शहरी क्षेत्र में निराश्रित कुत्तों की गणना के साथ तमाम बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। ईओ रामअचल कुरील ने बताया कि शासन से जो पत्र आया है,उसी के आधार पर लिखा पढ़ी की गई है। श्वानों की रोकथाम के लिए प्रयास जारी हैं। जिले में निराश्रित कुत्तों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। मेन बाजार से लेकर चाक चौराहे, यहां कि गली मोहल्लों में दिन भर इनका झुंड लगा रहता है। पैदल राहगीर हो या फिर बाइक सवार निकलते ही झपट्टा मारते ...