साहिबगंज, नवम्बर 8 -- साहिबगंज। नगर परिषद क्षेत्र के आवारा कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण एवं शेल्टर होम की व्यवस्था करने के लिए तत्काल कमसे कम करीब तीन करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। इसके अलावा शेल्टर होम के लिए आवश्यक जमीन व भविष्य में वहां रखे जाने वाले कुत्तों की रख-रखाव,भोजन समेत अन्य व्यवस्था पर प्रति माह करीब 30 लाख रुपये खर्च आएंगे। आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के ताजा गाइड लाइन आने के बाद नगर परिषद ने इसपर एक रिपोर्ट तैयार की है। नगर परिषद के स्तर से तैयार प्लान को आगे की कार्रवाई के लिए नगर विकास विभाग को भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक शहर में तत्काल तीन से चार शेल्टर होम खोलने का प्रस्ताव है। वहां आक्रामक या रेबीज से संक्रमित कुत्तों को रखने की व्यवस्था होगी। इस समय कुत्ते या अन्य आवारा पशुओं के रखने के लिए यहां अलग ...