फतेहपुर, जनवरी 15 -- फतेहपुर।आवारा कुत्तों का आतंक बड़ा खतरा बन चुका है। शहर की गलियों से लेकर गांव तक कुत्तों के झुंड अब बेखौफ होकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। सबसे ज्यादा शिकार बच्चे बन रहे हैं, जिनका स्कूल जाना, खेलना और घर से बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है। हालात यह हैं कि शाम ढलते ही कई गांवों में सन्नाटा पसर जाता है और लोग समूह में निकलने को मजबूर हैं। ग्रामीण इलाकों में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है। खेतों की ओर जाने वाले रास्तों, स्कूल मार्गों और गांव की गलियों में पांच से 10 कुत्तों के झुंड आम नजर आने लगे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले कुत्ते डर कर भाग जाते थे, लेकिन अब वे हिंसक हो चुके हैं और बिना किसी उकसावे के दौड़ाकर काट रहे हैं। बुजुर्ग, महिलाएं और दुपहिया वाहन सवार भी इनके निशाने पर हैं। कुत्तों के आतंक की गवाह...