नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- क्या दिल्ली के शिक्षक अब आवारा कुत्तों की गिनती करेंगे? क्या दिल्ली सरकार ने ऐसे कुछ काम सौंपे टीचरों को सौंपे हैं? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो कल देश की राजधानी में चर्चा का विषय बने हैं। दिल्ली सरकार ने अब इन सारे सवालों पर विराम लगा दिया है। दिल्ली सरकार ने इन गलत सूचनाओं को खारिज कर दिया है। यह स्पष्टीकरण शिक्षक संघों के भारी विरोध के बाद आया है, जिनका कहना था कि पढ़ाई के अलावा अन्य काम करने से बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ेगा। असल में पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि संवेदनशील सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए 'नोडल अधिकारी' नियुक्त किए जाएं। सोमवार को शिक्षा निदेशालय (DoE) ने सफाई दी कि उसने सभी स्कूलों के प्रमुखों और स्थानीय निकायों को केवल यह निर्देश दिया था कि वे इस संबंध में उठ...