सोनभद्र, जुलाई 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के सभागार में वर्ल्ड जूनोसिसडे कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग नगर निकाय विभाग को जूनोटिक बीमारी के रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रेमनाथ ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मौजूदा संक्रामक रोगों में से 60 प्रतिशत और नये उभरते संक्रामक रोगों में से 75 प्रतिशत जूनोटिक प्रकृति के हैं। वन हेल्थ एक सहयोगात्मक, अंत:विषय दृष्टिकोण है जो मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के परस्पर संबंध को पहचानता है। सभी विभागों की सहभगिता से ही जूनोटिक बीमारी से बचा जा सकता है। सीडीओ ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समुदाय में संदिग्ध पागल कुत...