गौरीगंज, अगस्त 11 -- अमेठी। संवाददाता जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि प्रतिदिन 300 से अधिक लोग इन कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं। गांव से लेकर शहरी इलाकों तक फैले इन कुत्तों के झुंड ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग इनका शिकार बन रहे हैं। लेकिन इन कुत्तों को पकड़ने का कोई इंतजाम नहीं है। जिला अस्पताल के आंकड़े निश्चित रूप से चिंताजनक हैं। यहां प्रतिदिन 30 से 35 लोगों को कुत्तों के काटने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया जा रहा है। यही नहीं, जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी प्रतिदिन 20 से 25 लोग कुत्तों के काटने के मामले में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो सैकड़ों की संख्या में लोग कुत्तों के हमले में घायल हो र...