मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग काफी भयभीत बने हुए हैं। शहर के मोहल्ला बह्मपुरी में आवारा कुत्तों ने एक महिला और एक बच्चे को काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन से आवारा कुत्तों को पकड़वाने का अनुरोध किया है। शहर में आए दिन आवारा कुत्तों का खौफ बढता जा रहा है। प्रतिदिन कोई न कोई आवारा कुत्तों का शिकार बन रहा है। शहरी क्षेत्र में विभिन्न मोहल्लों में आवारा कुत्ते कई लोगों को काट कर जख्मी कर चुके है। इस मामले में नगर पालिका प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। नगरवासी नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगा रहे है। बुधवार को मोहल्ला बह्मपुरी में आवारा कुत्तों ने एक महिला और एक बच्चे को काट कर जख्मी कर दिया है। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर महिला और बच्चे की जान को बचाया है। ------- क...