नई दिल्ली, जनवरी 7 -- --पैकेज के लिए -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आवारा कुत्तों और पशुओं की समस्या से निपटने के लिए विभागों ने अलग-अलग व्यवस्थाएं बनाई हैं। अस्पताल परिसरों में इनकी समस्या ज्यादा रहती है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर अस्पताल परिसरों में कुत्तों व पशुओं को खाना न खिलाने के आदेश चस्पा किए हुए हैं। खिचड़ीपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ओपीडी के बाहर पिलर पर चिकित्सा अधीक्षक की ओर से जारी नोटिस चस्पा है। प्रत्येक स्कूल में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जोकि आवारा कुत्तों व पशुओं से होने वाले जोखिम को कम करने के लिए कदम उठाएंगे। खेल परिसरों में सुरक्षा गार्डों को सचेत किया गया है कि वह कुत्तों व पशुओं को घुसने न दें। लेकिन बस अड्डों और रेलवे स्टेशन परिसरों से आवारा कुत्तों व पशुओं को हटान...