प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। शहर में आवारा कुत्ते खूंखार हो रहे हैं। बेली और कॉल्विन अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 200 लोग एंटी रैबीज एंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। कुत्तों के काटने पर 28 दिनों में एंटी रैबीज के चार इंजेक्शन लगवाना जरूरी है, लेकिन जागरूकता के अभाव कुछ लोग पूरे इंजेक्शन नहीं लगवाते जो भविष्य में जानलेवा हो सकता है। बेली अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 150-160 और कॉल्विन अस्पताल में 135-135 लोग एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाने आते हैं। कॉल्विन अस्पताल के एंटी रैबीज वैक्सीन के प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पहली बार इंजेक्शन लगवाने के तीन दिन बाद दूसरा, सात दिन बाद तीसरा और 28 दिन पर चौथा इंजेक्शन लगाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...