कोडरमा, सितम्बर 15 -- सतगावां। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम खूंटा में रविवार को एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे को नोचकर घायल कर दिया। परिजन तत्काल घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया। घायल बच्चे की पहचान अरव कुमार (10 वर्ष), पिता पंकज मोदी, निवासी ग्राम खूंटा के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...