मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- औराई। प्रखंड में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग भयभीत हैं। रामनगर गांव में मंगलवार की शाम दरवाजे पर खेल रहे विनय कुमार के एक साल के पुत्र अंकुश कुमार पर कुत्ते ने हमला कर दिया, उसके चेहरे को नोच लिया है। परिजनों के शोर मचाने पर कुत्ते भाग गए। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, औराई निवासी सदरे आलम के 5 वर्षीय पुत्र शाहीद व अधेड़ अकबर अली को कुत्ते ने काटकर लहूलुहान कर दिया। दोनों के हाथ व पैर पर जख्म के निशान हैं। परिजनों ने दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से आवारा कुत्ते को पकड़ने की मांग की है। औराई चौक, हलीमपुर प्रखंड मुख्यालय के दोनों मुख्य द्वार पर आवारा कुत्ते का ज...