हाथरस, जुलाई 5 -- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी गढ़ी का मामला घायल बच्चों का पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया उपचार कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी गढ़ी में शुक्रवार को एक आवारा कुत्ते ने दो मासूम बच्चों को शिकार बना लिया। जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। तो वहीं एक बच्चा अपनी जान बचाने के चक्कर में गिरकर घायल हो गया। पुलिस तीनों बच्चों को उपचार के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई। बरसात के दिनों में कुत्ते चिड़चिड़े हो जाते है,पिछले कुछ दिनों में कुत्ते काटने के मामलों में जिला अस्पताल में इजाफा हुआ है। मोहल्ला खंदारी गढ़ी में शुक्रवार की सुबह नौ वर्षीय युगल को आवारा कुत्ते ने कमर पर काट लिया। तो वहीं शाम को मोहल्ले का छह वर्षीय दिव्यांशु व लक्की सामान लेने के लिए दुकान पर गए हुए थे। तभी कुत्ते ने दिव्यांशु ...