औरैया, नवम्बर 14 -- बिधूना, संवाददाता। दिल्ली में तैनात एक बैंक कर्मी को आवारा कुत्ते ने काट लिया। बैंक कर्मी 7 नवंबर को अपने गांव एली आया था। उसका इलाज दिल्ली में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गांव ऐली निवासी 32 वर्षीय गगन राजावत, जो नई दिल्ली में एक बैंक में कार्यरत है, बुधवार सुबह आवारा कुत्ते के हमले में घायल हो गया। गगन सात नवंबर को अपने घर आया था। बुधवार को किसी काम से निकलकर जब वह गांव में ही घर लौट रहा था, तभी गणेश सिंह सेंगर के घर के पास बैठे एक आवारा कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में गगन के पैर पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में वह किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन तत्काल उसे रुरुगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम गगन उपचार के लिए नई दिल्ली रवाना हो गया। वर्तमान मे...