संभल, अक्टूबर 12 -- जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। शनिवार को ग्राम सदीरनपुर में छह वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से नोच दिया। इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। शाने अली (6 वर्ष) पुत्र जावेद अली शनिवार को अपने खेत के किनारे बैठकर मोबाइल से खेल रहा था। इसी बीच एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे के चीखने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल संभल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों से कुत्तों के झुंड गांव की गलियों और खेतों में खुलेआम घूम रहे हैं। इनकी वजह से कई पालतू बकरियां मारी जा चुकी हैं, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ...