मऊ, मई 5 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र में रविवार को एक कुत्ते ने दौड़ाकर कई लोगों को काटकर घायल कर दिया। लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। आक्रोशित भीड़ ने लाठी डंडे से कुत्ते को पीटकर मार दिया। पहली घटना मझवारा मोड़ पर हुई जहां आवारा कुत्ते ने राह चलते एक राहगीर पर हमला बोल दिया और उसे काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दुकान पर बैठे लोगो ने शोर मचाया और कुत्ते को मारने के लिए दौड़ाया उसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया। आगे जाकर आवारा कुत्ते ने नगर निवासी कन्हैया, इस्माईल, अभिषेक कुमार, अमित, हर्षित, अजय समेत लगभग एक दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। कुत्ते के हमले में घायल सभी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया है। नगर क्षेत्र में आवारा कुत्ते द्वारा लोगों को दौड़ाकर काटने की खबर फैलने के बा...