अमरोहा, अक्टूबर 4 -- हसनपुर। शुक्रवार सुबह नगर के रहरा बस स्टैंड पर एक कुत्ते ने हमला कर 12 वर्षीय फैंज आलम, 35 वर्षीय प्रतीक अग्रवाल, 55 वर्षीय संतोष चौहान, 35 वर्षीय समीर, 55 वर्षीय गंगासरन, 30 वर्षीय वकील सहित दो अन्य लोगों को काट लिया। सभी घायल सीएचसी पहुंचे व एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया। बताया जा रहा है कि संतोष कुमार एवं प्रतीक अग्रवाल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। सीएचसी चिकित्साधीक्षक डा.ध्रुवेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ता काटने के आठ लोगों का उपचार किया गया है। दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...