औरैया, दिसम्बर 14 -- औरैया, संवाददाता। मधुपुर गांव में आवारा कुत्ते के हमले में एक आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार मधुपुर निवासी अंकित का आठ वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ता वहां पहुंचा और बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से बालक संभल भी नहीं पाया और उसके हाथ व पैर में काट लिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्ते को भगाया। घटना के बाद परिजन गंभीर रूप से घायल बालक को तुरंत औरैया के 50 सैया जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने बच्चे को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया और प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार बालक की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे चिकित्सकीय निगरानी म...