प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस क्षेत्र में बाइक सवार को अचानक आवारा कुत्ते ने दौड़ा लिया। कुत्ते से बचने की कोशिश में बाइक डिवाइडर से टकरा गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल रहा, तो वहीं स्थानीय लोगों में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर नाराजगी बनी है। फतेहपुर जिले का मूल निवासी 48 वर्षीय नूर अली करेली स्थित रोशनबाग में किराए का कमरा लेकर रहता था। वह बाइक मिस्त्री था और सिविल लाइंस में दुकान खोल रखी थी। बताया जाता है कि दो दिन पहले नूर अली बाइक से रोशनबाग लौट रहा था। रास्ते में नवाब यूसुफ रोड पर कुत्तों ने दौड़ा लिया। कुत्तों से बचने के लिए नूर अली ने बाइक की गति...