हापुड़, फरवरी 20 -- पिलखुवा। नगर के मोहल्ला पुरा में बुधवार को एक आवारा कुत्ते ने चार लोगों को काटकर घायल कर दिया। इसके बाद लोगों ने अस्पताल पहुंच कर रैबिज का इंजेक्शन लगवाया। डॉक्टर ने पर्रामश देने के बाद घायलों को घर भेज दिया। लोगों ने नगर पालिका से अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है। मोहल्ला पुरा में आवारा कुत्ते ने मोहल्ले निवासी चेतन को काट दिया। जिससे उसकी आवाज सुनकर बचाने आए उसके पिता बबलू को भी कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। परिवार के लोग सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने रैबिज का इंजेक्शन लगाया। शाम को कुत्ते ने मोहल्ले के ही प्रभात और आकाश को भी काट कर घायल कर दिया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व भी इस मोहल्ले के रहने वाले ललित चौधरी को काट कर घायल कर दिया था। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका ...