मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क पर आवारा कुत्ते की लाठी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो शहर के नई बाजार का बताया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को पशु पर की गई क्रूरता को लेकर प्रकृतिवादी फाउंडेशन ने नगर थाने में शिकायत दी है। संगठन के सदस्यों ने नगर डीएसपी सीमा देवी से भी मुलाकात कर इसकी शिकायत की है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में बीते छह मार्च की शाम एक व्यक्ति द्वारा एक कुत्ते की हत्या करने के उद्देश्य से लाठी से पिटाई की गई। इससे कुत्ते की आंख और नाक सहित उसके शरीर के कई हिस्सों से खून बहने लगे। इस घटना में कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने कुत्ते की जान बचाई। कुत्ते के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले व्यक्ति चंदवारा इलाके के रहनेव...