अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के मंगुराडिला गांव में मंगलवार की रात एक पागल कुत्ते के हमले से लोगों में खलबली मच गई। कुत्ते ने रात भर गांव में घूम-घूमकर महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर पहुंचाया, जहां सभी को रैबीज इंजेक्शन लगाने के साथ प्राथमिक उपचार दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार रात करीब 12 बजे गांव में घुसे पागल कुत्ते ने लोगों पर अचानक हमला शुरू कर दिया। बुधवार की सुबह तक कुत्ता जिसे भी देखता, उसे दौड़ा-दौड़ाकर काट लेता। लगातार हो रहे हमलों से भयभीत ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए लाठी-डंडों से घेराबंदी कर पागल कुत्ते को पीटकर मार डाला। घायलों में राम अजोर, काजल, प्रि...