मैनपुरी, नवम्बर 15 -- इलाके में तेंदुआ की दहशत के बीच शनिवार को भी लोग झुंड के रूप में खेतों की तरफ गए और शाम होने से पहले ही वापस लौट आए। दो दिन पहले चनेपुर छबीलेपुर गांवों में अज्ञात जानवर के हमले में दो दर्जन से अधिक पशु घायल हो गए। देर शाम वन विभाग की टीम इन गांवों में पहुंची और ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई। कुछ ग्रामीणों ने तेंदुआ की आशंका जाहिर की, वहीं कुछ ग्रामीणों ने पागल कुत्ते द्वारा जानवरों पर हमला किए जाने की बात बताई। सीओ वन विभाग ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि तेंदुआ नहीं है लेकिन फिर भी वे सतर्क रहें। पशु विभाग को आवारा कुत्ते के संबंध में जानकारी दे दी गई है। क्षेत्राधिकारी भोगांव रेंज विपिन मिश्रा अज्ञात जानवर के हमले में घायल हुए जानवरों को देखने और ग्रामीणों से बात करने के लिए चनेपुर, छबीलेपुर पहुंचे। यहां उन्हो...