मोतिहारी, अगस्त 26 -- शहर से लेकर गांव तक लोग आवारा कुत्तों व मवेशियों के आतंक से भयभीत है। आये दिन कुत्तों के काटने व आवारा पशुओं से शहर में बाइक सवार के टकराने से राहगीर जख्मी हो रहे हैं। इस पर नगर निगम का कोई नियंत्रण नहीं है। 18 अगस्त को शहर के प्रेक्षा गृह के सामने रात के नाै बजे सड़क पर बैठे आवारा पशु से बाइक सवार टकरा गया वह जीवन व माैत से अस्पताल में जूझ रहा है। आवारा पशुओं से शहर की सड़कों पर टकरा कर कई लोग अपंग हो चुके हैं। आवारा पशुओं के साथ ही अब कुत्तों का खाैफ लोगाें को परेशान कर रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे व मार्निंग वाक पर निकलने वाले लोग खाैफजदा हैं। इसमें भी महिलाएं अधिक भयभीत हैं। कई महिलाएं तो कुत्तों के डर से सुबह में निकलना छोड़ दी है। शहर के छताैनी, आर्यसमाज चाैक, गांधी चाैक, नगर थाना मोड़, सदर अस्पताल चाैक,...