लखीसराय, फरवरी 25 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड वासी एक आवारा कुत्ते के आतंक से सहमे हुए हैं। बीते 24 घंटे में कुत्ते ने करीब दर्जनभर बच्चे समेत अन्य बड़ो को भी काटकर जख्मी कर दिया। जिससे दहशत का माहौल है। घायल बच्चों को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया। कई बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण जरूरी इलाज करते हुए बैंडेज पट्टी किया गया। जख्मी बच्चों की पहचान पीहू कुमारी (8), चांदनी खातून (7), सार्थक कुमार (6), पवन कुमार (12), लवकुश कुमार (8), समर कुमार (4), अभिषेक राज (5), चाहत कुमार (4), बुधो कुमार (7), मुनमुन कुमारी (5), निशांत कुमार (7) आदि शामिल हैं। इनमें से कइयों के शरीर पर गंभीर जख्म हैं। जो कुत्ते के काट खाने से हुए हैं। जानकारी अनुसार सोमवार को बच्चे जहां तहां घर के आगे ग...