नैनीताल, अप्रैल 26 -- नैनीताल। मल्लीताल निवासी विक्रम रावत ने लावारिस और पालतू कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल को ज्ञापन सौंपा। बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी चार साल की बेटी के साथ नैनीताल क्लब के मुख्य गेट के पास खड़े थे। तभी बराबर से एक युवक अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए लाया और कुत्ते ने मौका देखते ही हाथ से बेल्ट छुड़ाकर उनकी बेटी पर हमला कर दिया। पालिकाध्यक्ष से अनुरोध किया कि कुत्ते पालने के लिए लोगों के लाइसेंस अनिवार्य किए जाएं। ऐसा न होने पर वे हाईकोर्ट की शरण लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...