बिजनौर, नवम्बर 8 -- सुप्रीम कोर्ट बेशक निराश्रित गोवंश और आवारा कुत्तों से होने वाले हादसों को लेकर गंभीर नजर आ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। जहां हाईवे पर निराश्रित गोवंश वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबक बने हैं। वहीं आवारा कुत्ते राहगीरों को काट खाने को दौड़ लगे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने अभी तक निराश्रित गोवंश और आवारा कुत्तों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए हैं। हाईवे पर आवारा घूमने वाले पशुओं की संख्या के साथ ही दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। कई बार ऐसे पशुओं के कारण लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसे मामलों में दोषी किसको ठहराया जाए यह एक बड़ा प्रश्न है। प्रशासन की ओर से हाईवे पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए विशेष प्रबंध कराए जाने चाहिए, लेकिन वह पर...