संभल, मई 2 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां में आवारा सांड़ों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बाजारों और सड़कों पर बेखौफ घूमते इन पशुओं से स्थानीय लोगों और व्यापारियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हाल ही में बीके होली चौक बाजार में दो सांड़ों के बीच हुई भयंकर लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सांड़ों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत के दौरान एक बाइक सवार और कई राहगीर बाल-बाल बचते नजर आए। एक सांड़ अंडे के ठेले पर चढ़ गया, जिससे वहां रखे सामान पलट गए और अफरातफरी मच गई। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों सांड़ों की लड़ाई से करीब एक घंटे तक बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा, जिससे व्यापारी, खरीदार और स्थानीय निवासी भयभीत होकर इधर-उधर ...