बिजनौर, जून 12 -- अफजलगढ़। कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आवारा कुत्ते लगातार हिंसक वारदातों को अंजाम देकर लोगों पर हमले कर रहे हैं। आवारा कुत्तों से खौफजदा लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने मांग की है। बुधवार को कुत्तों ने हमला करके अफजलगढ़ के मौहल्ला मुमताज हुसैन निवासी अनस 26 मो. असलम तथा गांव भागीजोत निवासी शांति देवी पत्नी धर्मपाल, मीरापुर साउथ निवासी कुलदीप सिंह, भूतपुरी निवासी पुष्पा देवी पत्नी सुनील, आलमपुर गांवड़ी निवासी दुलारी, फतेहपुर जमाल निवासी देव व निकिता, शाहपुर जमाल निवासी जय कुमार, मोहम्मद अलीपुर चौहड़ निवासी नेहा सहित मेघपुर निवासी जोहेब (8 वर्ष) तथा मनोहरवाली (भूतपुरी) निवासी गुलफशा (6 वर्ष) को जख्मी कर दिया। इससे पहले शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने फैजी कालोनी निवासी महबूब की पांच वर्षीय पु...