सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। जिले में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को जिलेभर में चार दर्जन से अधिक लोगों को आवारा आतंक ने अपना शिकार बनाया। गंभीर स्थिति में आठ मरीजों को हायर सेटंर रेफर किया गया। घायल मरीजों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया और आगे भी पूरी डोज के लिए निर्देशित किया गया है। रविवार को शहर के कोटेशाह चुंगी निवासी नदीम को मोहल्ले में कुत्ते ने काट लिया, जबकि भूतेश्वर रोड पर शुभम पर बंदरों ने हमला किया। लगातार हमलों से ग्रामीण और मोहल्ले के लोग भयभीत हैं और बच्चों को बाहर नहीं भेज रहे हैं। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छुड़वाने की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि इस दिशा में जल्द कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सक...