बिजनौर, जून 7 -- बिजनौर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी मां के साथ दूध लेने जा रही छह साल की मासूम बच्ची को कुत्तों ने हमला कर नोचनोच कर मार डाला। कुत्तों ने बच्ची के शरीर पर पचास से ज्यादा जगह काटकर गहरे घाव कर दिए, लोग किसी तरह बच्ची को कुत्तों से छुड़ा कर अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों में घटना को लेकर दहशत और पालिका की उदासीनता को लेकर आक्रोश व्याप्त है। अफजलगढ़ के मोहल्ला फैजी कालोनी में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक है। शुक्रवार की सुबह कालोनी निवासी महबूब की छह वर्षीय पुत्री यासमीन अपनी मां गुलशन के साथ दूध लेने के लिए जा रही थी। घर से कुछ दूर रास्ते में यासमीन अपनी मां से कुछ कदम पीछे रह गई, इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के शोर मचाने पर...