सहारनपुर, जनवरी 10 -- शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव नई नगली उर्फ माजरी में कुत्तों ने दो मासूम बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बच्चों को परिजनों ने सीएचसी रामपुर में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र की इस्लामनगर चौकी के अंतर्गत गांव नाई नगली उर्फ माजरी निवासी अफनान (उम्र 4 वर्ष ) पुत्र गालिब व अदीबा (उम्र 3 वर्ष ) पुत्री राकिब सुबह के समय अपने एक घर से दूसरे घर जा रहे थे। उसी दौरान कुत्तों के एक झुंड ने दोनों बच्चों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन बच्चों को बचाने के लिए दौड़े। इससे पहले कुत्तों ने बच्चों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बा...