बुलंदशहर, फरवरी 18 -- नगर के मोहल्लों में अवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से लोग दहशत में हैं। आए दिन अवारा कुत्ते गलियों एवं सड़कों से गुजरने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। मोहल्ला जाटवान में भी मंगलवार सुबह तीन लोगों पर अवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। पिछले एक सप्ताह में 13 लोगों को कुत्ते अपना निशाना बना चुके हैं। मंगलवार सुबह मोहल्ला जाटवान निवासी ध्रुव किशोर, रविकुमार और अनवर किसी कार्य से बाजार को जा रहे थे। इस दौरान अवारा कुत्तों के झुंड ने तीनों पर हमला बोल दिया। नगर के लोगों का कहना है कि मोहल्लों के रास्तों में सड़े गले पशुओं एवं जानवरों के अवशेष पढ़े रहते हैं। जिस कारण अवारा कुत्ते अपना झुंड बनाकर रास्तों में बैठे रहते हैं। जब भी कोई व्यक्ति कुत्तों के झुंड के बराबर से होकर गुजरता है तो उसी समय अवारा कुत्ते उस पर हमला कर देते...