नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- साल 2007 में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन रिलीज हुई थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। फिल्म थिएटर में भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई। इमरान हाशमी ने इस साल अपने जन्मदिन पर फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था। अब एक्टर जुलाई में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ये फिल्म अगले साल यानी साल 2026 में रिलीज होगी।कब शुरू होगी आवारापन की शूटिंग? न्यूज 18 से खास बातचीत के दौरान इमरान हाशमी ने बताया कि जुलाई के आखिर में वो फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, "15 सालों से फिल्म की डिमांड थी। फिल्म का क्रेजी फैन बेस है। मेरे पास उससे जुड़ी कुछ क्रेजी कहानियां हैं। छह महीने पहले, दुबई में एक कॉफी शॉप में एक शख्स मेरे पास आया। उसने आवारापन का टैटू...