पीलीभीत, अप्रैल 30 -- शराब की दुकान को लेकर मुख्यमंत्री से हुई शिकायत के बाद नायब तहसीलदार ने गांव जाकर मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने ब्रिकी अवधि समाप्त होने पर शराब ब्रिकी पर रोक लगा दी गई। चंदिया हजारा में देशी शाराब की दुकान सार्वजनिक स्थल पर खुली हुई है। ग्रामीणों ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री से शराब की दुकान हटाने की मांग की थी। शिकायत में कहा गया थाकि रास्ते के पास दुकान होने से भीड़ भाड़ से आवागमन प्रभावित हो रहा है। यहां पर आए दिन झगड़े की संभावना रहती है। समाजल और बच्चों को देखते हुए दुकान को बंद कराया जाए। सोमवार को नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी चंदिया हजारा गांव पहुंचे। उन्होंने देशी शराब की दुकान पर जांच की। इस दौरान दुकान पर मिले कागजात में शराब ब्रिकी की अवधि समाप्त मिली। नायब तहसीलदार ने गामीणों को बयान द...